सोनुआ: प्रखंड कार्यालय, थाना, अस्पताल, एवं विभिन्न स्कूल कॉलेज और पंचायतो में बड़े धूमधाम से रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में सोनुआ प्रमुख नंदनी सोय ने झंडोत्तोलन किया. वहीं थाना परिसर में सोनुआ थाना प्रभारी संजय कुमार नायक और इंपैक्टर महाराजा सुरीन ने झंडोत्तोलन किया.

विज्ञापन
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, राज्य सम्पोषित+2 उच्च विद्यालय और बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए. मौके प्रखंड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोमनाथ उरांव, अंचल अधिकारी अनुज टेटे, पंचायत समिति सदस्य कविता प्रधान, सोनापोस पंचायत के मुखिया नूर हांसदा, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिका, छात्र- छात्राओं के अलावे विभिन्न विभागों के कर्मी, और ग्रामीण उपस्थित थे.

विज्ञापन