सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के शशिकला गाँव में कार्डधारियों को कम राशन देने की शिकायत सामने आई है. शशिकला गाँव के ग्रामीणों ने पंचायत के उपमुखिया गनेश बोदरा के साथ बुधवार को सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ नंदजी राम से मिलकर इस संबंध में शिकायत पत्र सौंपा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि गाँव में जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालित करनेवाले मोमबत्ती महिला समूह और माँ तारिणी महिला समूह द्वारा राशन में कटौती कर वितरण किया गया है.
ग्रामीणों के शिकायत के मुताबिक मोमबत्ती महिला समूह द्वारा अंत्योदय आहार योजना के कार्डधारियों को 35 किलो के जगह पर 25 किलो अनाज दिया गया है. जबकि जिस कार्डधारी का 4 यूनिट है उसे 20 किलो के जगह पर 9 किलो ही अनाज दिया गया है. माँ तारिणी महिला समूह के द्वारा भी अंत्योदय आहार योजना के कार्डधारियों को 35 किलो के जगह पर 30 किलो अनाज दिया गया है. जबकि अन्य कार्डधारकों में जिनका 4 यूनिट है उसे 20 किलो के जगह पर 10 किलो ही अनाज दिया गया है.
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों राशन दुकान द्वारा ऊपर से ही कम अनाज बाँटने का हवाला दिया जा रहा है, जबकि रसीद पूरा 35 किलो का दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले में जाँच कर उचित कार्रवाई का माँग किया है