सोनुआ/ Jayant Pramanik : गुदड़ी प्रखंड प्रमुख सुमी पुर्ती ने क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ सोनुआ प्रखंड के मॉडल स्कूल के भवन में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके सामने यह बात सामने स्कूल की कई समस्याएँ सामने आई. स्कूल में अंग्रेजी विषय की पढ़ाई के लिये शिक्षिका नहीं है. जिससे स्कूल में अंग्रेजी की पढ़ाई की समस्या होती है. बच्चों के लिये स्कूल में बैंच-डेस्क नहीं है. जिससे स्कूल के सभी बच्चे जमीन पर दरी पर बैठकर पढ़ाई करते हैं.आवासीय स्कुल में अभी 235 छात्राएँ रहती हैं.
छात्रावास में रहने वाले छात्राओं की संख्या के अनुसार स्कूल में बेड की कमी है.पर्याप्त संख्या में बेड नहीं होने से छात्राओं को रहने में समस्या होती है. प्रखण्ड प्रमुख ने स्कूल की वार्डेन शर्मिला कुमारी से स्कूल की अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के साथ ही बात की. मौके पर गुलीकेरा पंचायत की मुखिया बसंती लुगुन, चंदन बरजो, कुशल मुंडा, आकाश भेंगरा समेत अन्य मौजूद थे.