सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार को निश्चितपुर मैदान में एस्पायर संस्था द्वारा कार्यक्रम अयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग 2 जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक और विशिष्ट अतिथि रूप में भाग 1 जिला परिषद सदस्य सुवागी मुर्मू शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया. इससे पूर्व आरबीसी सेंटर सोनापोस से विभिन्न प्रकार के नारों जैसे “बंद करो भाई- बंद करो- बाल विवाह, बाल- श्रम बंद करो”, “एक बेटी पढ़ेगी, सात पीढ़ी बढ़ेगी”, “बच्चों का हैं चार अधिकार, इस पर ना हो अत्याचार”, “लड़का लड़की एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान”, लगाते हुए सोनुआ के मधुपुर, बाजार, मेन रोड, प्रधान बस्ती, होते हुए निश्चितपुर मैदान तक जागरूकता रैली निकाली गई.
इसके साथ ही एस्पायर संस्था के छात्रों द्वारा संस्कृतिक नृत्य, भाषण प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम में जिप सदस्य जगदीश नायक ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में छात्राओं को बताया. मौके पर यूथ कमेटी का गठन किया गया जिसमें विभिन्न पंचायतों में दो- दो युवक, युवतियों को शामिल किया गया.
मौके पर प्रखंड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, एलईपी समन्वयक स्वीटी कुमारी, देवव्रत महाकुड, फिजा फाउंडेशन की रूपा कुमारी, दिलीप कुमार, जेएसएलपीएस रेखा देवी, प्रदान संस्था के राम चंद्र माझी, आरबीसी प्रभारी रैना कुमारी, उप मुखिया गणेश बोदरा, अन्य ग्रामीण मुंडा, मनकी, डाकुआ, वार्ड सदस्य अभिभावक, यूथ कमेटी सदस्य, एस्पायर संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे.