सोनुआ Report By Jayant Pramanik प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए विगत 30 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सोमनाथ उरांव को सौंपा था. अब इस मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है.
मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के समर्थन में आठ पंचायत समिति सदस्य आ गए हैं.जिसमें उप प्रमुख रचना महतो के अलावा पंचायत समिति सदस्य मानकी बोदरा, घासीराम मोदी, कुंती दोंगो, मायनो बोदरा, जानकी चाकी, एस. नायक और कबिता प्रधान शामिल हैं. मंगलवार को प्रखंड प्रमुख नंदनी सोय के साथ इन आठ पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ से मिलकर अपना पत्र सौंपा और अविश्वास प्रस्ताव की अग्रसारित कार्रवाई पर रोक लगाने का माँग किया है. पत्र के माध्यम से पंचायत समिति सदस्यों ने कहा है कि पंचायत समिति के कार्य योजनाओं को बारे में देरी होने के बारे में सही और स्पष्ट जानकारी नहीं होने का कारण उन्होंने पिछले दिनों प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा था. लेकिन अब उन्हें इस बारे में सही और स्पष्ट जानकारी मिल गई है, जिसके बाद अब वे पहले लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं.
क्या कहते हैं बीडीओ सोमनाथ उरांव
प्रखंड के ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा गया था. अब मंगलवार को प्रखंड प्रमुख के समर्थन में आठ पंचायत समिति सदस्यों ने उस अविश्वास प्रस्ताव के कार्रवाई को रोकने का मांगपत्र सौंपा है. जिला के वरीय अधिकारियों को यह पत्र अग्रसारित किया जायेगा. वरीय अधिकारियों के दिशा- निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.