सोनुआ Jayant Pramanik प्रखण्ड के सभी स्कूलों के रसोईया- संयोजिका संघ के सदस्यों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर संघ के सदस्यों ने मानदेय लागू करने, स्थायी करने, 5 लाख का निःशुल्क बीमा लागू करने और अन्य मांगो को लेकर संघ द्वारा 18 मार्च से हड़ताल पर जाने के निर्णय से अवगत कराया.
मौके पर संघ के सदस्यों ने कहा कि वे स्कूल में 9 बजे से 3 बजे तक काम करते हैं और दूसरा कोई काम नहीं कर पाते हैं. इसलिये सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिये और उन्हें उचित मानदेय देना चाहिये, जिससे कि उनके परिवार का जीवनयापन भी अच्छे से हो सके. मौके पर संयोजिका कोलावती देवी, लीला महतो, सहजुक्त नायक, पदमा देवी, सुशीला सोय, आनुपूर्णा नायक, सुप्रिया साहू, सुशीला माझी, आशा नायक, श्रीमती माझी, मुक्ता गगराई, जिंगी हेंब्रम, शकुंतला देवी, सुमति महली, जयमानी बोइपाई, सुशीला कुई, रवारी पूर्ति, अरुणदेती प्रधान, रसोईया अन्य मौजूद थे.