सोनुआ/Jayant Pramanik गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए एक दिवसीय मलेरिया प्रशिक्षण सीआईएनआई संस्था द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें सहिया, एएनएम, सहिया साथी, बीटीटी सीएचओ और एमपीडब्ल्यू को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे गांव के लोग कैसे जागरुक हो, मलेरिया के लक्षण एवं रोकथाम कैसे किया जाए इसपर चर्चा की गई.
सहियाओं को बताया गया कि मलेरिया से सम्बन्धित ग्रामीण को जागरूकता करे. मलेरिया से ग्रसित या लक्षण पाए जाने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ उपकेंद्र या सहिया से संपर्क कर खून की जांच करवाए इत्यादि. इसमें गोइलकेरा चिकित्सा प्रभारी डॉo सुचित्रा मुखर्जी, एमटीएस ज़िला वीबीडी स्पेशलिस्ट निरंजन कुमार, सीआईएनआई संस्था के ब्लॉक ऑफिसर चांदनी कुमारी, फील्ड ऑफिसर बनमली टूटी, हरि कृष्ण महली, बबलू महतो और सभी सीआईएनआई संस्था के स्टाफ के द्वारा मलेरिया प्रशिक्षण को सम्पन कराया गया. विदित हो कि सीआईएनआई संस्था द्वारा मलेरिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इनके द्वारा माईकिंग के मध्यम से गांव- गांव जा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है.