सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) मकर संक्रांति के मौके पर जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा व प्रदेश सचिव डिम्पल मुंडा ने विधवा, वृद्ध एवं असहायों के बीच साड़ी, धोती व गंजी का वितरण किया. इससे पूर्व स्व. सीता मुंडा व स्व. विशुन मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
मौके पर बिश्राम मुंडा ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा मकर संक्रांति का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है. कहा पर्व- त्योहार में गरीब और अमीर के बीच कोई अंतर नहीं होना चाहिए. गांव के सभी लोग एक साथ पर्व की खुशियां मनाए इसलिए साड़ी, धोती व गंजी का वितरण किया गया. कहा कि हमें मकर संक्रांति को पतंगबाजी व तिल और गुड़ के स्वादिष्ट व्यंजनों तक ही सीमित न रखकर इस पावन पर्व पर आपसी रंजिश और बैर मिटाकर प्रेम, स्नेह, भाईचारे व अपनत्व के साथ भेद भुलाकर अनेकता में एकता की मिसाल संपूर्ण जगत में दीप्तिमान् करनी होगी. तभी जाकर हम सच्चे मायनों में मकर संक्रांति के पर्व की महत्ता सिद्ध कर पाएंगे.
वहीं डिम्पल मुंडा ने कहा पर्व- त्योहार हमारी संस्कृति का हिस्सा है, जो हमारे जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ परस्पर प्रेम और भाईचारे को बढ़ाते हैं. मौके पर नंदलाल मुंडा, वीर सिंह मुंडा, टुरू मुंडा, सुदर्शन मुंडा, गोरखनाथ मुंडा, प्रकाश मुंडा, मानकी लोहार आदि उपस्थित रहे.
video