सोनुआ: मईया सम्मान यात्रा के 7 वें दिन रविवार को सोनुआ पहुँचने पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपक बिरुवा और सांसद जोबा माझी का जोरदार स्वागत किया.
सोनुआ बाजार चौक में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड बनने के बाद आधी आबादी महिलाओं को कोई सम्मान दिया है तो वह सिर्फ आपके हेमंत सरकार है. उन्होंने कहा हेमंत सरकार ने महिलाओं का सम्मान करते हुए उनके लिए मईंया सम्मान योजना की शुरुआत की. जिसके तहत 21 से 50 साल के महिलाएं, युवतियों के खाते में हर महीना एक हजार रुपये सम्मान राशि के रुप से दिया जा रहा है. जिससे वह अपनी जरुरत की पूरी करने के साथ स्वावलम्बी बनने के लिए कुछ काम कर सकती हैं. इस दौरान कल्पना सोरेन ने स्थानीय ओडिया भाषा के अलावा संथाली और हो भाषा में संबोधित किया. जिससे उपस्थित भीड़ ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने मईंया सम्मान योजना को आगे चलते रहने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आशीर्वाद देने की अपील की. इससे पूर्व मईया सम्मान योजना यात्रा के दौरान सोनुआ पहुंचने पर नृत्य मंडली के कलाकार और महिलाओं स्वागत नृत्य करते हुए पारम्परिक तरीके से स्वागत किया. वहीं, उपस्थित महिलाओं ने कल्पना सोरेन के उपर पुष्प बरसा कर भी स्वागत किया. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन ने अपनी कार में खड़ी होकर महिला समेत अन्य लोगों का हाथ जोड़कर का अभिवादन स्वीकार किया.