सोनुआ Jayant Pramanik बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. दिनभर मंदिरों में भोलेनाथ का जयकारा गूंजता रहा. सोनुआ बाजार स्थित पांचमुखी शिव मंदिर, निश्चिंतपुर बनजीरा, राजगांव, बेगुना, मधुपुर, पोड़ाहाट एवं वांसकाटा के शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया.

विज्ञापन
जलाभिषेक के दौरान बेलपत्र, भांग, धतूरा तथा फल- फूलों के साथ पूजा- अर्चना किया. साथ ही जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते रहे. बता दें कि इस दिन भगवान शिव के विवाह की वर्षगांठ भी मनाई जाती है. तभी से इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है.

विज्ञापन