सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के विक्रमपुर गांव में जल जीवन मिशन योजना के कई जलमीनार बनाये जा रहे हैं. कई जलमीनार बनकर तैयार हैं तो कई अधूरे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक सिर्फ एक जलमीनार से ग्रामीणों को पानी मिल रहा है. गर्मी के मौसम में इस गांव में पानी की समस्या अधिक रहती है. लेकिन विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से पूरे गर्मी के मौसम में लोगों को पानी नहीं मिला, जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या हुई.

ग्रामीणों की शिकायत पर सोनुआ प्रखण्ड प्रमुख नंदिनी सोय विक्रमपुर गांव पहुंची और जलमीनार निर्माण के योजनाओं का जायजा लिया. मौके पर ग्रामीण मुंडा और ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा जलमीनार निर्माण योजना का काम आधा- अधूरा छोड़ दिया गया है. एक जलमीनार छोड़कर अन्य किसी भी जलमीनार से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई है.ग्रामीणों के मुताबिक ठेकेदार द्वारा एक जलमीनार के लिये बोरिंग भी कम गहराई तक किया गया है. ग्रामीणों द्वारा जब बोरिंग की गहराई बढ़ाने कहा गया तो ठेकेदार ने मनमानी करते हुए ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया. ठेकेदार के मनमाने कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के प्रति भी नाराजगी जताई है. प्रखण्ड प्रमुख ने ग्रामीणों की शिकायत को वरीय अधिकारियों के सामने रखने की बात कही है.
