चाईबासा Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ में “गुरु ब्रम्हा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर गुरु साक्षात परम ब्रम्हा तस्मै श्री गुरुवे नमः” वाली पंक्ति की सही झलक रविवार को गोलमुंडा गांव में देखने को मिली. जहां सोनुआ स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनुआ के 1981 बैच के मैट्रिक के छात्रों ने अपने गुरु 86 वर्षीय नरसिंह बामन प्रधान की पूजा- अर्चना कर गुरु वंदना करते हुए अपने जीवन के छात्र- शिक्षक के सम्पर्क को याद किया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
गोलमुंडा गांव पहुंचे 1981 बैच के मैट्रिक विद्यार्थी शिक्षक बन कर अब रिटायर हो चुके है. इस दौरान उन्होंने अपने शिक्षक के पूजा अर्चना करते हुए शॉल ओढाकर श्रीमद भागवत गीता भेट किया. इस दौरान 1981 बैच के विद्यार्थियों ने बताया कि अपने गुरु नरसिंह बामन प्रधान के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से ही इस मुकाम तक पहुँचे है. उनके दिये हुए शिक्षा, संस्कार व आदर्श के कारण ही वे सभी आज इस मुकाम तक पहुंचे है. वही अपनी सेवा भी सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में देकर सेवानिवृत्त हुए है. इसलिए सभी साथियों ने मिलकर अपने शिक्षक गुरु पूजन करने का निर्णय लेते हुए गोलमुंडा गांव पहुंचे हुए है.
मौके पर सुशील प्रधान, कलाकर दास, रामराई मेलगांडी, बलवंत नायक, ईश्वर चंद्र हेम्ब्रम, गौतम प्रधान, यशवंत प्रधान, यदू सोय, जितेन्द्र दास, डोमन चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)