सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड की संबद्ध शैक्षिक ईकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति, रांची द्वारा संचालित दीनदयाल शिशु विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में सोमवार को गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महर्षि वेदव्यास के चित्र के समक्ष सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया गया. तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय शिक्षक मनोज कुमार भारती द्वारा किया गया. उसके बाद सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राओं ने महर्षि वेदव्यास के चित्र का पूजन किया.
इस दौरान जिला निरीक्षक हीरालाल महतो और विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार ने महर्षि वेदव्यास के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाले. अंत में शिक्षिका श्रीमती निर्मला सतपथी और आचार्य मनोज भारती ने गुरु की महिमा पर आधारित एकल गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सचिव हरेश्वर महतो के हाथों सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं को विद्यालय वेष देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला निरीक्षक हीरालाल महतो, अश्विनी कुमार दाश, रमेश महतो, सुजीत प्रधान, गोपेश प्रधान, विष्णु दास, दशरथ दास, श्रीमती प्रीति प्रधान, श्रीमती सुलेखा महतो, सुश्री तारामनी हांसदा, श्रीमती बेबी महतो, श्रीमती सरिता प्रधान अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती रानी बांदिया, सदस्य अमित अंगरिया, पूर्व प्रधानाचार्य बाबूलाल पान, छात्रावास प्रमुख सानिका मुंडा एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.