सोनुआ/Jayant pramanik, सोनुआ स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बीईईओ नवल किशोर सिंह ने प्रोजेक्ट रेल (रेगुलर एसेसमेंट फ़ॉर इम्प्रूव्ड लर्निंग) को लेकर जानकारी देते हुए उसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. इस दौरान बीईईओ ने प्रयास कार्यक्रम के तहत विद्यालय में लगातार अनुपस्थित रह रहे बच्चे व विद्यालय से बाहर रहे बच्चों को स्कूलों में लाने का प्रयास करने का निर्देश देते उनकी उपस्थिति नियमित करने की बात कही.

बीईईओ ने बच्चों का एकाउंट पोस्ट ऑफिस में खोलने, जन्म प्रमाण पत्र को लेकर आवेदन जमा करने, ई-कल्याण पोर्टल में बच्चों का छात्रावृति आवेदन भरने,नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु सभी प्राथमिक स्कूलों द्वार पांच बच्चों का आवेदन व मध्य विद्यालय स्तर पर दस बच्चों का आवेदन ऑनलाईन करने का भी निर्देश दिया.मौके पर अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई.बैठक में बीपीओ राजेश गुप्ता समेत काफी संख्या में प्रधानाध्यपक व शिक्षा कर्मी उपस्थित थे.
