सोनुआ /Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के बालजोड़ी पंचायत भवन में रविवार को विहंगम योग संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर आयोजित रक्तदान शिविर का पूर्व विधायक गुरूचरण नायक और बालजोड़ी पंचायत के मुखिया गुणवंत नायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. मौके पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों ने रक्तदान किया, जिसमें 38 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.


पूर्व विधायक ने मौके पर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है. इससे हम लोगों का जीवन बचाने का पुण्य काम कर सकते हैं. सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिये. मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मनमोहन महतो, प्रेमचंद नायक, अवधेश कुमार, बसंत कुमार महतो, गीता रानी सिंह, केतकी पट्टनायक, निरंजन कुम्हार, गोपी कुम्हार, बिनोद मुखी, ओमप्रकाश सिंह, सुसेन नायक, बलराम कुम्हार, परदेशी गोप आदि एवं ब्लड बैंक चाईबासा की टीम का योगदान सराहनीय रहा.
