सोनुआ/ Jayant Pramanik आजसू पार्टी द्वारा मंगलवार को सोनुआ और गुदड़ी प्रखंड कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन किया गया. इस दौरान आजसू सोनुआ प्रखंड कमिटी द्वारा राज्यपाल के नाम छह सूत्री मांग पत्र बीडीओ नंदजी राम को सौंपा गया.


विज्ञापन
मांग पत्र में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र को अकाल घोषित करने, राज्य सरकार के द्वारा की जा रही खनिज सम्पदा के लूट को बंद करने, जिले के सभी बालू घाटों को बंदोबस्ती करने, सोनुआ प्रखंड कार्यालय में मची लूट को बंद करने, किसान क तत्काल राहत प्रदान करने, डीएमएफटी मद में कमीशनखोरी बंद करने की मांग किया है.मौके आजसू के वरिष्ठ नेता जोगेन बांकिरा समेत काफी संख्या में प्रखंड कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

विज्ञापन