जमशेदपुर में एक कलियुगी बेटे का कुकृत्य सामने आया है. जहां कलियुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां, जो, न तो ठीक से बोल- सुन सकती है, न चल- फिर सकती है. उसे बीच सड़क पर छोड़कर भाग निकला, स्थानीय दुकानदारों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस कलियुगी बेटे की तलाश में जुट गई है.
मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का है. जहां सेक्रेट हर्ट कॉन्वेंट स्कूल के समीप एक बुजुर्ग महिला को उसका बेटा रास्ते पर छोड़कर भाग निकला. स्कूल की एक कर्मचारी ने महिला को पास के वेंडिंग ज़ोन में पहुंचाया और पुलिस को इसकी खबर दी.
video
पूछताछ के क्रम में महिला ने बताया कि जमशेदपुर में वे मानगो क्षेत्र में अपने बेटे के साथ रहती है और उनका गांव ईचागढ़ है. जिसके बाद पुलिस ने ईचागढ़ क्षेत्र स्थित महिला के गांव में खबर भिजवाया, जिसके बाद गांव के मुखिया ने बुजुर्ग महिला को गांव लेकर जाने का भरोसा दिलाया. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला के गांव से लोगों के आने पर उन्हें गांव भेजा जाएगा. फिलहाल महिला को कस्टडी में रखते हुए कलियुगी बेटे की तलाश जारी है.
Byte
सुमिता मिंज (एएसआई- बिष्टुपुर थाना)