एक ओर जहां शोषल मीडिया लोगों को एक दुसरे से जोड़ने का काम कर रहा है. वहीं अब इसके माध्यम से लोग एक दूसरे की मदद भी करने को आगे आ रहे है. वैश्विक महामारी कोरोना काल में जहां लोग ऑक्सीजन, प्लाज्मा एवं अन्य सहायता के लिए शोषल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और उसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर एक खबर जमशेदपुर से आ रही है जहां एक महिला द्वारा अपनी बेटी की शादी में होने वाले खर्च में असमर्थता जताते हुए एक पोस्ट करते हुए लोगों से मदद की अपील की गयी.
जिसकी जानकारी एक शोषल वर्क करनेवाली संस्था के सदस्यों को मिली. जिसके बाद ग्रुप के सदस्य जो कि देशभर के अलग-अलग राज्यों में रहते हुए भी अपनी ओर से सहयोग करते हुए 5 हजार 551 रुपए की मदद सीधे उस महिला के खाते में जमा करवा दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए आशीष झा ने बताया, कि सोशल मीडिया में लगातार ऐसे कई पोस्ट आते है, जिसमें से कई सारे फर्जी होते है. इसलिए हमारी टीम ने पहले इस पोस्ट सत्यता की जानकारी ली. जिसके बाद अपनी टीम के सदस्य किरण पुरी असम, आशीष मौर्य वाराणसी, पूजा भारती दुर्गापुर, शिल्पी गिरी बोकारो, राजन सिंह दिल्ली, रजनीश गिरी दिल्ली एवं मनोज साहू दिल्ली में रहने वाले सदस्यों ने इसमें अपना आर्थिक योगदान दिया.