जमशेदपुर Charanjeet Singh
शहर में सिख संगत की आस्था से जुड़े सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहेब में भी राजनीति चरम पर हो होने लगी है. यही कारण है कि यहां के इतिहास में पहली बार चुनाव की नौबत आई. पिछले लंबे समय से यहां दो खेमों में विवाद चले आ रहा है. मंगलवार को यहां दोनों खेमों की रजामंदी पर चुनाव कराने की सहमति बनी थी. मानगो गुरुद्वारा के प्रधान एवं मनीफिट गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान दलजीत सिंह दल्ली को दोनों पक्षों ने चुनाव कन्वेनर नियुक्त किया था.
उसी अलोक में बुधवार शाम चुनाव कमेटी की घोषणा पर दो घंटे में रात 8 बजे तक सात नामांकन किये गए. पक्ष की ओर से चार लोग क्रमशः अविनाश सिंह, हरदेव सिंह, गुरदीप सिंह और रजवंत सिंह ने नामांकन किया, जबकि विपक्ष से प्रधान के प्रबल दावेदार सुरजीत सिंह सबलोक, जसवंत सिंह और गुरमीत सिंह विक्की ने नामांकन किया. इस दौरान दोनों खेमों के समर्थक मौजूद रहे. गुरुद्वारा में चुनावी माहौल देखते ही बन रहा था. चुनाव कन्वेनर भगवान सिंह और दलजीत सिंह दल्ली ने बताया की अब चुनावी प्रक्रिया के तहत 15 जुलाई की दोपहर एक बजे नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी, जबकि उसी दिन शाम तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. अगली कार्रवाई की घोषणा बाद में की जाएगी.
*सुरजीत सिंह सबलोक ने कहा संगत सर्वोपरि*
इधर, प्रधान पद के उम्मीदवार और प्रबल दावेदार सरदार सुरजीत सिंह ने चुनाव कन्वेनर सरदार भगवान सिंह, दलजीत सिंह दल्ली और निवर्तमान अध्यक्ष बलबीर सिंह की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया. सुरजीत सिंह सबलोक के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा की संगत की संख्या अत्याधिक थी, जिससे वोट से जीत का अनुमान लगाया जा सकता था. नामांकन प्रक्रिया पूरी कर उन्होंने मीडिया को बताया कि संगत के द्वारा उन्हें गुरुद्वारा साहिब जी और संगत के पिछले दस सालों से लंबित कार्य पूरे करने के लिए लाया गया और हमारे लिए संगत सर्वोपरी है. इस दौरान उनके साथ गुरदीप सिंह पप्पू, हरजीत सिंह विलकू, गुरदेव सिंह पम्मी, हरजिंदर सिंह, सरबजीत सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, कवलजीत सिंह बबलू, सुरिंदर सिंह सबलोक, लिप्सी सबलोक,ओंकार सिंह, प्रदीप सिंह,रविंदर सिंह रिंकू, जोगिंदर सिंह, सरजीत सिंह, संता सिंह, रविंदर पाल सिंह,बनी, संदीप सिंह, जसवंत सिंह,दलेर सिंह, परम जीत सिंह, बलवंत सिंह,सनी सबलोक,हनी सबलोक, जगजोत सिंह, गुरवीत सिंह, मंजीत सिंह औलख, और कई अन्य के साथ शहर के कई सिख समाज की बड़ी बड़ी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Exploring world