सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला की रहने वाली 38 वर्षीय विवाहिता झुनू देवी ने गुरुवार को सिनी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. झुनू देवी के दोनों पैर के तलवे आधे कट गए. और सिर में भी गंभीर चोटें आई है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीनी जीआरपी पुलिस ने घायल झुनू देवी को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल झुनू देवी के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम के लिए रेफर कर दिया.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए झुनू देवी के पति सिद्धार्थ राणा ने बताया कि सामान्य दिनों की भांति गुरुवार की सुबह उठने के बाद उनकी पत्नी झाड़ू- पोछा और बर्तन साफ करने के बाद कहीं चली गई. जिसके बाद मोहल्ला और सरायकेला बाजार क्षेत्र में खोजबीन की गई. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. इसी दौरान सदर अस्पताल से झुनु देवी के घायल होने की खबर मिली. पति सिद्धार्थ राणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से झुनू देवी का दिमागी हालत ठीक नहीं चल रहा था. इस संबंध में जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.