चाईबासा: सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से सोमवार को टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत के हाड़िरा गांव को पच्चीस केवीए का ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया.
विदित हो कि एक महीना पूर्व गांव का ट्रांसफार्मर जल गया था. स्थानीय लोगों ने सांसद गीता कोड़ा से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया था. जिसपर सांसद श्रीमती कोड़ा ने संज्ञान लेते हुए विभाग को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. साथ ही सांसद गीता कोड़ा ने विधुत विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनावश्यक रूप से ग्रामीणों के ऊपर बिजली बिल बकाया को लेकर प्राथमिकी दर्ज न किया जाए. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के बाद किसी भी दिन विधुत विभाग के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बकाया बिजली बिल के नाम पर हो रहे उत्पीड़न के लिए वार्ता करेंगी.
चाईबासा से ट्रांसफार्मर ले जाने के क्रम में सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्रनाथ ओझा, त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष ईस्माइल सिंह दास, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, स्थानीय शैलेन्द्र सिंह कुंटिया, रवि पान, संजीत सिंह कुंटिया, जयपाल सिंह कुंटिया, मुन्ना सिंह कुंटिया, अजय सिंह कुंटिया, संग्राम सिंह कुंटिया, विश्वेर खण्डाईत, बानित सिंह कुंटिया, सयोब सिंह कुंटिया, आकाश सिंह कुंटिया, तुराम सिंह कुंटिया, राजेश सिंह कुंटिया, सुरज सिंह कुंटिया, छोटा सिंह कुंटिया आदि उपस्थित थे.