जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंकना महंगा पड़ गया है. विदित हो कि मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए विवादित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की ओर से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री का साकची गोलचक्कर पर पुतला दहन किया गया था. इसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए थे. इस बीच आज सुबह से ही कल हुए पुतला दहन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के पगड़ी पहने तस्वीर को अपने पैरों से दबाते देखे जा रहे है. जिसका शहर के सिख समुदाय के लोगों ने जोरदार विरोध शुरू कर दिया है.
बुधवार को सिख समुदाय के लोगों ने साकची शहीद चौक पर मंत्री बन्ना गुप्ता का विरोध जताते हुए उनका पुतला दहन किया. इस दौरान समाज के लोगों ने मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
देखें video
इसमें शामिल सिख नेता सतवीर सिंह सोमू ने कहा कि विरोध अपने जगह पर है मगर केंद्रीय मंत्री पगड़ी के साथ फोटो पर कोई कैसे पैर रख सकता है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए मंत्री बन्ना गुप्ता माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में सिख समुदाय मंत्री बन्ना गुप्ता का हर मंच पर विरोध करेगा.
बाईट
सतवीर सिंह सोमू (सिख नेता)