राज कुंद्रा पोर्न वीडियो मामले (Raj Kundra Porn Video Case) का तार झारखंड के धनबाद से जुड़ता हुआ नजर आ रहा है. मिस इंडिया यूनिवर्स रही परी पासवान के ससुरालवालों ने परी पर पॉर्न फिल्म में काम करने का आरोप लगाया है.
परी के मुताबिक दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने के चलते ससुरालवाले उसे बदनाम करने के लिए इस बात को उछाल रहे हैं. जबकि वह इस सिलसिले में मुबंई में केस दर्ज कराई हुई है. दरअसल मिस इंडिया यूनिवर्स-2019 रही परी उर्फ प्रियंका पासवान की शादी मई 2021 में धनबाद के कतरास के रहने वाले नीरज कुमार से हुई थी. दोनों में पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई. फिर दोनों ने शादी कर ली. लेकिन अब इस रिश्ते में खटास आ गई है. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. परी पासवान ने ससुरालवालों पर कतरास थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति नीरज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब परी के ससुरालवाले अपने बहु पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पॉर्न फिल्म में काम करने का आरोप लगाया है. ससुरालवालों के मुताबिक यह बात उन्हें शादी से पहले ही पता चला था. इसलिए वे लोग इस शादी से इनकार कर रहे थे. लेकिन उन्हें डरा धमका कर ये शादी कराई गई.
ससुरालवालों के आरोपों का जवाब देते हुए परी ने कहा कि नीरज के साथ शादी से पहले उसकी एक बेटी थी. इसकी जानकारी उसने नीरज को दी थी. शादी से पहले नीरज उसके घर आते-जाते थे और बच्ची के साथ खेलते भी थे. इसका फोटो और वीडियो भी मौजूद है. पहले पति से डाइवोर्स लेने के बाद मैंने नीरज से दूसरी शादी की. राज कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस में पोर्न फिल्म में काम करने के सवाल पर परी ने कहा कि मैं एक मॉडल हूं और इस नाते मैं वहां काम खोजने गई थी. वहां मेरा पोर्न वीडियो बनाया गया. यह बात उसने पति नीरज को भी बतायी थी. अब उसके द्वारा दहेज मांगने का केस दर्ज कराने पर ससुरालवालों की तरफ से उसे बदनाम करने के लिए पॉर्न फिल्म वाली बात को उछाला जा रहा है. जबकि वह खुद एक पीड़ित है. और इस मामले में मुम्बई में केस दर्ज कराई हुई है. मुंबई पुलिस ने आलिसा खान तथा मोनू खान को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों जमानत पर जेल से बाहर हैं. कोल्ड ड्रिंक्स में नशा खिलाकर मेरा गलत वीडियो बनाया गया था.