पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप है. इस केस में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था.
शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि वे राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी. वे ना ही राज से उनके बिजनेस के बारे में पूछती थीं और ना ही राज कुंद्रा उन्हें कुछ बताते थे. वो अपने काम में बिजी थीं.
अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ कई बयान दिए हैं. शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी. अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका अनुमान आप खुद लगा सकते हैं. वैसे इसे क्या कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना…
i
जनवीडियोव्यापारखेललाइफ स्टाइलजरा हटकेधर्म-अध्यात्मविज्ञानसम्पादकीयCG-DPREPaper BREAKING पीसीबी हो गई ट्रोल…उड़ा मजाक… जानें वजहपीयूष गोयल ने कहा- WTO समझौता खेती किसानी से जुड़े मामलों पर विकासशील देशों के हक में नहीं…मेडिटेशन के पोज देते हुए रिया चक्रवर्ती खास फोटो किया शेयरये 3 राशि वाले लोग होते हैं भरोसेमंद, जानेअंकल बना हैरान, टॉफी दिलाने के बहाने मासूम बच्ची से किया रेपविदेश मंत्री जयशंकर के इस बयान से सहमत हुआ चीन, कही ये बातछत्तीसगढ़ में सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के 975 पदों पर होगी सीधी भर्ती, 1 से कर सकेंगे अप्लाईफिल्म ‘विवाह’ की अमृता राव ने मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन को ऐसे किया यादमहिला ने बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिसभूख लगी तो दुकान से खरीदा सैंडविच, खाने के बाद दिखा रेंगने वाला कीड़ा, शिकायत की तो कंपनी ने किया ऐसा Home/मनोरंजन/शर्लिन चोपड़ा ने… मनोरंजन शर्लिन चोपड़ा ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर किया तगड़ा हमला, कहा- ऐडा बनके पेड़ा खाना…जारी कर दिया ये वीडियो Admin117 Sep 2021 12:11 PM x पोर्नोग्राफी केस में बिजनेसमैन राज कुंद्रा जेल में हैं. राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचने का आरोप है. इस केस में शिल्पा शेट्टी ने मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान भी दर्ज किया था. शिल्पा ने अपने बयान में कहा कि वे राज कुंद्रा के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी. वे ना ही राज से उनके बिजनेस के बारे में पूछती थीं और ना ही राज कुंद्रा उन्हें कुछ बताते थे. वो अपने काम में बिजी थीं. Also Read – मेडिटेशन के पोज देते हुए रिया चक्रवर्ती खास फोटो किया शेयर अब एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के बयान पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ कई बयान दिए हैं. शर्लिन ने वीडियो में कहा- कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीदी का ये कहना है कि उन्हें अपने पति देव की इन एक्टिविटीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. और तो और दीदी का ये भी कहना है कि उनके पति देव की चल-अचल संपत्ति के स्त्रोत की जानकारी भी नहीं थी. अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका अनुमान आप खुद लगा सकते हैं. वैसे इसे क्या कहते हैं ऐडा बनके पेड़ा खाना… Also Read – फिल्म ‘विवाह’ की अमृता राव ने मशहूर चित्रकार एमएफ हुसैन को ऐसे किया याद बता दें कि वहीं शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने ‘द शर्लिन चोपड़ा एप’ नाम से एप्लिकेशन बनाने के लिए फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए थे. एप्लिकेशन ‘द शर्लिन चोपड़ा एप’ के जरिए शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड वीडियो और फोटोज पब्लिश किए जा रहे थे. राज ने उनसे कहा कि हॉटशॉट एप्लिकेशन पर कंटेंट थोड़ा ज्यादा बोल्ड और हॉट होगा और उन्हें केयरफ्री होकर काम करने की जरूरत है. क्रिएटिविटी और रिवेन्यूसे जुड़ी दिक्कतें सॉल्व नहीं होने की वजह सेशर्लिन ने हॉटशॉट के लिए काम नहीं किया.
Exploring world