नई दिल्ली: अंततः बिहार की स्वर कोकिला पद्मश्री, पद्मविभूषण शारदा सिन्हा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने एम्स में अंतिम सांस ली. पिछले सात दिन से दिल्ली एम्स में भर्ती थीं. मंगलवार को तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. शारदा सिन्हा ने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली.
वे 72 साल की थी.
उनके बेटे अंशुमान ने शारदा सिन्हा के निधन की पुष्टि की है. शारदा सिन्हा का यूं जाना बिहार के संगीत प्रेमियों के लिए बड़े सदमे की तरह है. इससे पूर्व दिनभर उनके मौत की खबर उड़ती रही. अंततः देर शाम उनके पुत्र ने उनके मौत की पुष्टि कर दी. वहीं दिनभर शारदा सिन्हा के फैन्स उनके स्वस्थ्य होने की कामना करते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके पुत्र से फोन पर बात कर सांत्वना दी थी और हर संभव ईलाज कराने की बात कही थी. मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था.