सरायकेला: सरायकेला में विश्व ओलंपिक दिवस पर गुरुवार को जिला ओलंपिक संघ की ओर से सद्भावना रैली निकाली गई. जिला मुख्यालय के गेस्ट हाउस स्थित इनडोर स्टेडियम से एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने सद्भावना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
विज्ञापन
रैली थाना चौक, कालूराम चौक, बस स्टैंड, गैरेज चौक होते हुए वापस गेस्ट हाउस पहुंची. सद्भावना रैली के जरिये खिलाड़ियों ने खेल की बेहतरी का संदेश दिया. एसडीओ ने कहा 23 जून 1894 को पेरिस में आयोजित आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत के उपलक्ष्य में हर साल 23 जून को ओलंपिक दिवस मनाया जाता है.
उन्होने कहा इस दिवस की शुरूआत 1948 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा की गई थी. जब स्विट्ज़रलैंड के नगर सेंट-मोरित्ज़ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 42वें सत्र में यह निर्णय लिया गया था, कि भविष्य में प्रत्येक वर्ष इस संगठन के गठन की तिथि पर (23 जून) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है. इनके माध्यम से युवा न केवल नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहते हैं बल्कि खेलों से उनके सुनहरे भविष्य का भी निर्माण होता है. मौके पर जिला ओलंपिक संघ के सचिव सिकन्दर महतो व एसमपीओ नंदन उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित थे.
बाईट
रामकृष्ण कुमार (एसडीओ- सरायकेला)
Exploring world
विज्ञापन