SARAIKELA जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मनरेगा अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला कर्मियों हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
डीसी अरवा राजकमल ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि राष्ट्र निर्माण, समाज निर्माण एवं परिवार के विकास तथा समाज में अच्छे परिवेश के विकास में महिलाओ का योगदान एवं समर्पण प्रेरणादायक है. डीसी ने कहा महिलाए हमारे समाज का अभिन्न अंग है जिसको नाकारा नहीं जा सकता.
डीसी ने कहा महिलाओ को सशक्त बनाने हेतु समान्य अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है. उपायुक्त ने कहा महिलाओ को उनके हक एवं सुरक्षा के लिए समाज को आगे आना होगा. उन्होंने कहा आज भी कई क्षेत्रो में महिलाओ को कमजोर और द्वेष की भवना से देखा जाता है जिसमे बदलाव लाना होगा, ताकि महिलाओ को भी समान अवसर प्रदान हो सकें, वे भी अपनी कार्य क्षमता से अपने समाज एवं परिवार में बदलाव ला सकें.
उपायुक्त ने समाज मे सामान लैंगिक अनुपात तथा जिला स्तर पर महिलाओ के जॉब कार्ड अनुपात को भी बनाये रखने एवं जहां अनुपात कम है वहां उसे सामान रूप से बनाये रखने का दिशा- निर्देश दिया. उपस्थित महिला मेट द्वारा अपना परिचय दिया गया एवं अपने कार्यो का उल्लेख किया गया. कार्यक्रम के अंत मे डीसी, डीडीसी द्वारा उपस्थित महिला मेट को उनके बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार समेत सभी बीडीओ उपस्थित थे.