सरायकेला: जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम शुरू हो चुका है. संभ्रांत वर्ग के लोग इससे बचाव के लिए तरह- तरह के जतन कर रहे हैं. बीते 4- 5 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा काफी नीचे आ गया है, वहीं दिन का तापमान भी 15 डिग्री तक आ पहुंचा है. इन सर्द हवाओं व कंपकपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक निकायों की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि निकाय प्रशासन की ओर से ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. सरायकेला एवं आसपास में पिछले तीन-चार दिनों से ठंड का प्रकोप बढ़ते जा रहे हैं. लगातार तापमान नीचे गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त है. कुहासा एवं अत्यधिक ठंड के कारण सुबह में स्कूली छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षा विभाग की ओर से ठंड को देखते हुए समय परिवर्तन नहीं किया गया है. सरकारी- गैर सरकारी विद्यालयों में भी ठंड को लेकर स्कूली छात्रों के लिए समय परिवर्तन नहीं हुआ है. सरायकेला नगर पंचायत से लेकर आदित्यपुर नगर निगम और कपाली नगर परिषद में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकडिय़ों का इंतजाम नहीं किया है. इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा- करकट बीनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं. इसमें लोग प्लास्टिक तक जला रहे हैं, जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रहा है साथ अलाव ताप रहे लोगों को बीमार भी बना रहा है. कुछ स्थानों पर बेकार पड़े टायरों को भी जलाकर ठंड भगाई जा रही है जो बदबू के साथ पर्यावरण पर विपरीत असर डाल रहे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ने अधिक ठंड को देखते हुए नगर क्षेत्र विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में अलाव की तुरंत व्यवस्था करना अत्यंत जरूरी है.विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिवर्ष जलाए जाते हैं सरकारी अलाव
नगर पंचायत द्वारा ठंड के जोर पकड़ते ही नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाती है. इसमें मुख्य चौराहों, गरीब बस्तियों, अस्पताल, बस स्टैंड आदि स्थानों पर शासकीय अलाव जलाए जाते हैं. ताकि इससे अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके. इस बार तापमान में अधिक गिरावट होने के बाद भी यह व्यवस्था अभी तक नहीं हो सकी है.
कोहरे और ठंड से प्रभावित हो रहा जनजीवन
क्षेत्र में चार दिनों से कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है. शुक्रवार को चार दिन के बाद सूर्य के दर्शन हुए. इसके बाद भी दिनभर ठिठुरन रही.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
“ठंड को देखते हुए शनिवार से नगर पंचायत द्वारा सरकारी अलाव की व्यवस्था की जाएगी, जो मुख्य स्थानों पर जलाए जाएंगे”
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला
विज्ञापन