सारायकेला/ Pramod Singh जिले में सरकारी शराब के ठेके बेलगाम हो चुके हैं. सरकार का नियंत्रण होने के बाद इनकी मनमानी पहले से अधिक बढ़ गई है. इनपर न तो विभागीय अधिकारियों का खौफ नजर आता है न ही पुलिस- प्रशासन का.
यूं कहें तो सरकारी शराब के ठेके पर हर वह गलत काम हो रहा है जो प्रतिबंधित है. चाहे मिलावटी शराब का मामला हो या तय दर से अधिक रकम उगाही का. धड़ल्ले से सरकारी शराब दुकान में काम करने वाले ग्राहकों से वसूल रहे हैं. विरोध करने पर यहां तक धमकी दी जाती है कि जो करना है कर लीजिए, जो मांग रहे हैं देना ही होगा.
बेज्जती से बचने और दस- पांच रुपए के लिए शराब के शौकीन उनसे मुंह लगाने के बजाय उनके द्वारा मांगे गए अधिक कीमत चुका कर शराब ले लेते हैं या जमशेदपुर की ओर चले जाते हैं, क्योंकि जिले के लगभग सभी शराब दुकानों की कमोबेश यही हाल है. विभागीय अधिकारियों की अगर हम बात करें तो उनका ध्यान अवैध शराब भट्ठियों पर रहता है. सरकारी शराब की दुकानों में क्या हो रहा है इससे उन्हें कोई लेना देना नहीं क्योंकि यहां का पैसा ऊपर तक जाता है ऐसा माना जाता है.
एक ग्राहक ने आदित्यपुर सिटी पैलेस के बगल में स्थित एक सरकारी शराब दुकान का वीडियो साझा किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बियर के एवज में खुलेआम दुकानदार ग्राहक से प्रिंट रेट से ज्यादा वसूली कर रहा है. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि किस तरह शराब दुकान का कर्मी ग्राहक को खुलेआम कह रहा है कि वीडियो बनाने से क्या होगा जो करना है कर लीजिए. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इनमें इतनी ताकत आई कहां से, और कौन है इनके आका ? वैसे तस्वीर में जो युवक नजर आ रहा है उस पर पूर्व से भी कई आरोप लगते रहे हैं. पिछले दिनों आदित्यपुर पुलिस ने नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जिसमें उक्त युवक का भी नाम सामने आया था.
देखें video