सरायकेला: जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी है. बारिश और तेज हवा से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें पानी में गिर गई. इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान व सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गई है. पहले की फसल का सही मूल्य न मिलने से परेशान किसान के माथे आसमानी बारिश ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं. सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर, चांडिल समेत विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से आम जन जीवन पर गहर असर पड़ा पड़ा है. रविवार को दिनभर बेमौसम बारिश के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे. आमदा व बड़ाबांबो में लगने वाले साप्ताहिक हाट में काफी कम दुकानदार व लोग पहुंचे. कुछेक सब्जी दुकानों को छोड़ बाकी दुकानें बंद रहीं. इसमें तांतनगर, खूंटपानी, झींकपानी के बाजार भी शामिल हैं. सुबह से हो रही लगातार बारिश से बस पड़ाव और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. मौसम का मिजाज बिगड़ने से ठंड बढ़ने लगी है. बारिश के साथ ठंडी हवाओं से लोग काफी परेशान रहे. वहीं, दूसरी ओर बारिश के कारण सब्जियों को भारी क्षति हुई. सबसे अधिक धान की फसल को नुकसान हुआ, जो धान खेत में हैं, उनके बाली झड़ने लगे. जो धान काट कर खेत की मेड़ पर रखे हैं, वह बर्बाद हो गए. खलियान में रखे धान को भी नुकसान हुआ. खेतों में तैयार धान पानी में सड़ रहे हैं. कुल मिलाकर इस असमय वर्षा ने किसानों की कमर तोड़ दी है. इस वर्ष असमय हो रहे बारिश से धान की फसल और सब्जी की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है. खेत पानी में डूब जाने के कारण क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. जिले में रविवार की दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा तो किसानों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन सकता है. साथ ही पहले से ही सब्जियों की बढ़ी कीमतों में और इज़ाफ़ा हो सकता है. लगातार हो रही बारिश से किसानों की कई एकड़ फसल के नुकसान का अनुमान है. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार अभी फिलहाल जो आंकड़े ब्लॉकों से आए हैं उसमें अभी तक 15 से 20 फीसदी नुकसान का अनुमान है.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video