सरायकेला: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है. खास कर थर्ड जेंडर, दिव्यांग, आदिम जनजाति, सेक्स वर्कर, एवं 85 प्लस आयु वर्ग, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत- प्रतिशत निबंधन किया जाना है. इसके दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं का फीडबैक लिया गया. दूसरे चरण के तहत समावेशी सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.
इसके तहत दिनांक 29.07.2024 (सोमवार) को शारीरिक दिव्यांग, आदिम जनजाति समूहों एवं दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन किया जाना है. दिनांक 30.07.2024 (मंगलवार) को सभी रैन बसेरों / आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया जाना है. दिनांक 31.07.2024 (बुधवार) को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है. दिनांक 01.08.2024 (गुरुवार) को 85+ आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है. विशेष अभियान के तहत घर- घर विजिट कर मतदाता सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत- प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाना है. दिनांक 02.08.2024 (शुक्रवार) को सभी पात्र थर्ड जेंडर, सेक्स वर्कर के निबंधन हेतु अभियान चलाया जाना है. इस आशय की जानकारी बुधवार को सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने दी.
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेवल अभिकर्त्ता की नियुक्ति कर उनकी सूची अनुमण्डल कार्यालय, सरायकेला को उपलब्ध करा दें, ताकि बुथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर सहयोग किया जा सके तथा मतदाता सूची को स्वच्छ करने एवं सभी मतदाताओं की भागीदारी एवं पंजीकरण किया जा सके.
*कल प्रकाशन किया जाएगा मतदाता सूची का ड्राफ्ट 12 बजे से 1:00बजे तक Hastag– #NaamJancho कैंपेनिंग में लें हिस्सा: एसडीओ*
एसडीओ ने बताया कि कल दिनांक 25 जुलाई 2024 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन किया जा रहा है. इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में अपना नाम जांचने के लिए अपने मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करें या घर बैठे ही ऑनलाईन “वोटर हेल्पलाईन ऐप या Voters.eci.gov.in के माध्यम से जांचते हुए इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैडल पर हैशटैग #NaamJancho के साथ जरूर पोस्ट करें.