सरायकेला Pramod Singh विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति निरल पूर्ति के नेतृत्व में मंगलवार शाम जिला पहुंची समिति ने बुधवार को विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में लगभग 80 करोड़ की लागत से बन रहे दुगनी बराज को अनुपयोगी बताया है.
विज्ञापन
प्राक्कलन समिति के सदस्य विधायक दशरथ गगराई एवं समीर महंती ने दुगनी बराज का निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद समिति के सदस्य समीर महंती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि करोड़ों की लागत से बन रहे दुगनी बराज का कार्य कछुआ की गति से चल रहा है. पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में पार्टिकुलर एक कंपनी आरकेएफएल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से योजना का प्रारंभ कराया गया. इस योजना से बहुत कम किसानों को लाभ पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्य बंद है. सरकार के फंड का उपयोग हुआ है, तो निर्माण कार्य भी अवश्य समय पर पूरा होना था, परंतु दुर्भाग्य है कि समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कार्यरत संवेदकों द्वारा जानबूझकर योजनाओं को लंबित किया जा रहा है, ताकि उन योजनाओं का री- प्राक्कलन तैयार कर दोहरा लाभ पा सकें. उन्होंने कहा कि कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसमें संवेदकों द्वारा री- प्राक्कलन कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है. उन्होंने पूरी रिपोर्ट विधानसभा को सौंपने की बात कही.
बाईट
समीर महंती (बहरागोड़ा विधायक सह सदस्य विधानसभा समिति)
Exploring world
विज्ञापन