सरायकेला: मंगलवार की रात थाना अंतर्गत चारडी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया एवं मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बगल से गुजर रहे गम्हरिया प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत बारीक़ ने घायल को सड़क पर पड़े हुए देखा. जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने कोलाबीरा टीओपी एवं 108 एंबुलेंस को दी.
विज्ञापन
एंबुलेंस के आने के बाद रंजीत बारीक़ ने अपने दोस्तों की मदद से घायल को उपचार हेतु टीएमएच भिजवाया. घायल की पहचान टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट् के कर्मचारी अमन प्रधान के रूप में हुई है. वहीं मोटरसाइकिल को कोलाबीरा टीओपी के पदाधिकारी अपने कब्जे में ले जांच में जुट गए हैं.
विज्ञापन