सरायकेला: कौशल प्रशिक्षण केंद्र सरायकेला में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन कर 2 मिनट का मौन रख सीडीएस जनरल बिपिन रावत को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सेंटर के डायरेक्टर अनूप कुमार ने पूर्व सेना प्रमुख सह देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के पूरे जीवनी के बारे में विस्तार से बताए. उन्होंने कहा कि जनरल रावत 31 दिसंबर 2019 को देश के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त हुए थे, एवं 1978 में सेना में शामिल हुए और विगत 43 साल से देश की सेवा में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. बुधवार की दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की जान चली गई, जो पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. पूरा सेंटर परिवार इस दु:खद समाचार से आहत है. बिपिन रावत एक सच्चे देशभक्त, नीडर, साहसी और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मौके पर कृष्णा राणा समेत सेंटर के सैकड़ों छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.


