कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए जिला प्रशासन ने पिछले दिनों एक आदेश निर्गत किया था, जिसमें सड़कों के किनारे किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित की गई है. सड़क किनारे पार्किंग समझकर गाड़ी खड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद मेन रोड पर पार्किंग नहीं रुक रहा है.
सड़कों पर वाहनों की पार्किंग इस कदर की जा रही है कि रात हो या दिन में दोपहिया वाहन चालक इससे टकराकर दुर्घनाग्रस्त हो जा रहे हैं. यही वजह है कि इन मार्गों पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है कांड्रा चौका मुख्य मार्ग के कांड्रा फ्लाईओवर से गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा तक कांड्रा स्थित एक स्थानीय कंपनियों में आ रही आयरन ओर लदी गाड़ियों के कारण उक्त सड़क पर चलने वाले लोगों की जान संकट में है.
video
बड़ी संख्या में आए इन ट्रकों द्वारा सड़क के दोनों किनारों पर अपनी गाड़ियां पार्किंग कर दी गई हैं जिससे लंबा जाम लग रहा है. खासकर मोटरसाइकिल और साइकिल चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग डर- डर कर सड़क से आवागमन कर रहे हैं. बता दे कि कांड्रा- चौका मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है. सड़क के दोनों किनारे आयरन ओर और कोयला लेकर आने वाले गाड़ियों की पार्किंग से मार्ग संकीर्ण हो जाता है जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अभी एक सप्ताह पूर्व ही ड्यूटी कर लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों की जान इसी पार्किंग की वजह से चली गई. कंपनी के अधिकारी इस पार्किंग को वाहन चालक की मजबूरी बताकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं. वहीं वाहन चालक कहते हैं कि पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से हमलोगों को सड़कों के किनारे कतारबद्ध होकर वाहन खड़ा करना पड़ता है. वजह चाहे जो हो लेकिन मेन रोड पर पार्किंग से राहगीरों के सामने जान-माल की रक्षा करना एक चुनौती बन गई है.
video