सरायकेला (Pramod Singh) बालू घाट की बंदोबस्ती होने तक बालू उठाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर आगामी 5 अगस्त को सरायकेला- खरसावां ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन जिला समाहरणालय के समक्ष 200 ट्रैक्टर और रोजगार से जुड़े हजारों परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे.
भाजपा नेता गणेश महाली के नेतृत्व में होने वाले उक्त धरना प्रदर्शन के संबंध में उन्होंने बताया कि लंबे समय से बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होने और बालू का उठाव बंद होने के कारण ट्रैक्टर संचालकों के समक्ष रोजगार की कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है. ट्रैक्टर व्यवसाय से जुड़े अधिकांश शिक्षित बेरोजगार ऋण पर ट्रैक्टर लिए हुए हैं. जिसका मासिक किस्त भरना भी कठिन हो रहा है. ट्रैक्टर आश्रित मजदूर भी रोजगार खो रहे हैं. इस भारी कठिन समस्या को देखते हुए बालू घाट की बंदोबस्ती होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थाई चालान उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आगामी 5 अगस्त को 200 ट्रैक्टर और ट्रैक्टर रोजगार से जुड़े हजारों परिवारों के साथ जिला समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किए जाने की बात उन्होंने कही है.
बाईट
गणेश महाली (भाजपा नेता)