सरायेकाल: जिला समाहरणाय के उपायुक्त कक्ष में बुधवार को जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सरवर द्वारा जिला सांख्यिकी हस्तपुस्तिका 2021 का विमोचन किया गया. डीसी ने बताया कि जिला सांख्यिकी हस्तपुस्तिका 2021 में जिला के विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक आंकड़ों के साथ- साथ प्रखंडों के आंकड़ों का भी समावेश किया गया है, जिससे विकास के लिए योजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग मिल सकता है. एडीसी ने बताया जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका 2021 का प्रकाशन एक महत्वपूर्ण कदम है. विकास योजनाओं का निर्माण तभी कारगर सिद्ध होती है जब उसका निर्माण वास्तविक आंकड़ों के आधार पर किया जाए, सही- सही आंकड़ा विकास एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक है. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा जिला अंतर्गत जिला सांख्यिकी हस्तपुस्तिका 2021 का प्रकाशन जिला के सभी कार्यालय के लिए अति महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस पुस्तिका में विभिन्न विभागों से प्राप्त एवं अन्य आधारभूत आंकड़ों एवं सूचनाओं को संग्रहित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका जिला के विकास एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में उपयोगी सिद्ध होगा इस हस्तपुस्तिका के प्रकाशन से शोधार्थियों को भी लाभ पहुंचेगा.

