सरायकेला: जिले की जुनियर एवं सीनियर रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित सरायकेला- खरसावां के खिलाड़ी गुरुवार को खूंटी रवाना हुए. ये खिलाड़ी 3 से 5 दिसंबर तक आोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. उक्त जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएसन के सचिव गणेश सी कालिंदी ने बताया, कि सीनीयर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शिवांशु सिंह, सुकमती बोदरा, हीरामनी हेम्ब्रम, जबकि जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रोशन सिंहदेव, खेलाराम बास्के, राहुल भूमिज, तन्नु मुखी, पालो पूर्त्ति व सुनाय मुंडा खूंटी रवाना हुए. प्रशिक्षण के उपरांत अंडर 18 वर्ग में 12 पुरूष और 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. जो दस दिसंबर से तीन दिनों तक भुवनेश्वर (ओड़िसा) में आयोजित होने वाली जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. सचिव गणेश सी कालिंदी ने बताया प्रशिक्षण में पूरे राज्य के जिला स्तर पर चयनित रग्बी के खिलाड़ी शामिल होंगे. जिनसे उनके प्रदर्शन व खेल के आधार पर राज्य स्तरीय टीम बनेगी जो नेशनल स्तर के खेल में शामिल व भाग लेंगे.

