सरायकेला/ Pramod Singh एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने गुरुवार को सरायकेला कोर्ट परिसर के सुरक्षा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोर्ट के सभी प्रवेश द्वारों की सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.


एसपी ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी रजिस्टर, विजिटिंग रजिस्टर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी जांच की. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी रजिस्टर सही तरीके से मेंटेन किए जा रहे हैं या नहीं. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. कोर्ट जैसे संवेदनशील जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिसर में तैनात सभी पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को हर समय अलर्ट मोड में रहना जरुरी है.
निरीक्षण के दौरान एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि परिसर में किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसपर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता और वकीलों की सुरक्षा सर्वोपरि है.
