सरायकेला/ Pramod Singh रविवार की सुबह सिनी ओपी अंतर्गत मोहितपुर- सिनी मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रतन माझी (50) के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिनी- मोहितपुर मार्ग को मुआवजा की मांग को लेकर जाम कर दिया है.
उधर सूचना मिलते ही जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार एवं सिनी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गई है. ग्रामीण 20 लाख मुआवजा, परिवार के एक आश्रित को श्रीजा आयरन स्पंज कंपनी में नौकरी, सिनी- मोहितपुर मार्ग के मरम्मतीकरण और जिस पुलिया पर घटना हुई है उसमें अविलंब रेलिंग लगाने की माग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी है.
कैसे घटी घटना
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक चडक पत्थर गांव का राहनेवला था. साइकिल से सिनी बाजार गया हुआ था. लौटने के क्रम में मोहितपुर पुलिया के समीप श्रीजा आयरन स्पंज कंपनी के ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे रतन माझी साइकिल सहित पुलिया में निकले छड़ पर गिर गए और छड़ उनके सर में घुस गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
क्या कहना है जिला परिषद का
घटना की सूचना पर पहुंची जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार ने बताया कि रोड कंपनी की वजह से डैमेज हुआ है. कंपनी ने अपने स्वार्थ के लिए पुलिया तो बना दिया, लेकिन पुलिया के पास रेलिंग नहीं बनाया जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और लोग दुर्घटना में घायल होते रहते हैं. उन्होंने प्रशासन से कंपनी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कपंनी प्रबंधन उचित मुआवजा, सड़क की मरम्मती और पुलिया पर रेलिंग नहीं बनाती है तो, आने वाले दिनों में ग्रामीण कंपनी की गाड़ी इधर से नहीं गुजरने देंगे.