सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतों की गिनती जारी है. बुधवार को सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में तीसरे चरण के मतों की गिनती जारी है. मतगणना के दूसरे दिन जिला परिषद सीट सरायकेला भाग 10 में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है.
जहां सबसे अहम सीट सरायकेला भाग 10 से वर्तमान जिला परिषद प्रत्याशी और लगातार दो बार जिला परिषद अध्यक्ष रही शकुंतला महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनाराम बोदरा से दसवीं राउंड की समाप्ति के बाद 2123 मतों से पीछे चल रही है. दसवीं राउंड की समाप्ति के बाद शकुंतला महाली को कुल 7069 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि सोनाराम बोदरा 9192 मत लेकर पहले स्थान पर काबिज हैं. अभी दो राउंड के मतों की गिनती बाकी है. बता दें कि शकुंतला महाली भाजपा के कद्दावर नेता गणेश महाली की धर्मपत्नी है. पुलिस सोनाराम बोदरा मंत्री चंपई सोरेन के गरीबी माने जाते हैं. दसवें राउंड की समाप्ति के बाद सोनाराम बोदरा के समर्थकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है. वही शकुंतला महाली के खेमे में मायूसी नजर आ रही है.