सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे और चौथे चरण के मतों की गिनती जारी है. इधर सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में मंगलवार से शुरू हुए मतगणना कार्य दूसरे दिन भी जारी है. दूसरे दिन के रुझान आने शुरू हो गए हैं.
खरसावां भाग 09
खरसावां भाग 9 के 7 राउंड के मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है सातवें राउंड की समाप्ति पर कुल 3001 मतों की गिनती पूरी कर ली गई है इनमें से 257 मत अमान्य पाए गए हैं. 7 राउंड के मतों की गिनती के बाद कालीचरण मुंडा को 977 मत प्राप्त हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रानी हेंब्रम से 93 मतों से आगे चल रहे हैं. रानी हेंब्रम को 885 मत प्राप्त हुए हैं.
देखें सूची
कुचाई भाग 07
कुचाई भाग 7 के लिए सात राउंड के मतों की गिनती समाप्ति के बाद कुल 21355 मतों की गिनती पूरी कर ली गई है. इनमें से 2039 मत अमान्य पाए गए हैं. सातवें राउंड की समाप्ति के बाद धर्मेंद्र कुमार मुंडा बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें कुल 5080 मत प्राप्त हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जिंगी हेंब्रम से 697 मतों से आगे चल रहे हैं. जिगी को 4383 मत प्राप्त हुए हैं.
देखें सूची
राजनगर भाग 16
राजनगर भाग 16 से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. यहां सातवें राउंड की समाप्ति तक 15697 मतों की गिनती पूरी कर ली गई है. इनमें से 1606 मत अमान्य पाए गए हैं. राजनगर भाग 16 से सुलेखा हांसदा 9972 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित्रा मार्डी से 5853 मतों से आगे चल रही हैं. सुमित्रा को 4119 मत प्राप्त हुए हैं.
देखें सूची