सरायकेला: सदर अस्पताल में 6 बेड वाले आईसीयू की स्थापना को लेकर शनिवार को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा शिलान्यास किया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीपीएम निर्मल दास एवं डॉ चंदन द्वारा आईसीयू यूनिट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीएस ने तैयारियों का जायजा लेते हुए जरूरी दिशा- निर्देश दिया. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया, कि सदर अस्पताल में 6 बेड वाले आईसीयू की स्थापना जल्द होगी. इस कार्य का शिलान्यास शनिवार को मंत्री चंपई सोरेन द्वारा किया जाएगा. गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सदर अस्पताल में छह बेड वाले आइसीयू की स्थापना की जा रही है. इस कार्य में गेल इंडिया द्वारा 48 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल आइसीयू यूनिट में मात्र 6 बेड रखे जाएंगे. बाद में इसे और अपग्रेड किया जाएगा, ताकि लोगों को लाभ मिल सके. जहां आधुनिक सुविधाओं तथा जीवन रक्षक दवाइयों से लैस 6 बेड के आइसीयू वार्ड का निर्माण कार्य किया जाएगा. इसी प्रकार सदर अस्पताल में 55 लाख की लागत से लिफ्ट की व्यवस्था की जा रही है. इस कार्य का भी शिलान्यास शनिवार को किया जाएगा. इस वित्तीय वर्ष के अंत तक दोनों ही कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.


