सरायकेला: खरसावां सड़क पर सरायकेला- खरसावां मार्ग पर बुरुडीह के पास बाइक अनियंत्रित होकर खेत में घुस गई. जिसमें ज्ञानी प्रधान नामक 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसी बाइक पर सवार आकाश मंडल 25 एवं पिंटू गोराई 27 को मामूली सी चोट लगी है. घटना शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की है. बताया जा रहा है, कि ज्ञानी प्रधान खरसावां प्रखंड अंतर्गत नारायणडीह का रहने वाला है. वह अपने दो दोस्त आकाश मंडल एवं पिंटू गोराई दोनों गम्हरिया के हैं को अखान यात्रा पर खाने के लिए घर बुलाया था. तीनों दोस्त खाना खाने के बाद एक बाइक पर खरसावां की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में उनकी बाइक अत्याधिक स्पीड के कारण खेत में घुस गई. ज्ञानी प्रधान के गले और आंख में गंभीर चोट लगी है. ज्ञानी प्रधान को प्राथमिक इलाज के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
विज्ञापन
विज्ञापन