सरायकेला जिले के टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया थाना के समीप अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से मजदूरों से भरा पिकअप वैन पलट गया,
जिसके बाद वैन में सवार 15 मजदूर घायल हो गए. घायलों में से कुछ को ईएसआईसी अस्पताल और कुछ घायलों को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां सभी का ईलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में 15 मजदूर सवार थे. सभी गम्हरिया क्षेत्र के ही मजदूर हैं. सभी आरकेएफएल के ठेकेदार शिवनारायण यादव के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर नाइट शिफ्ट ड्यूटी पर थे. सभी को घर पहुंचाया जा रहा था, इसी दौरान गम्हरिया थाना के समीप यह घटना घटी. उधर मामले की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है.