सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिले में 73 वें गणतंत्र के मौके पर राज्य के मंत्री चम्पई सोरेन ने झंडोत्तोलन किया.
मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए मंत्री ने कहा कि बड़े संघर्ष के बाद झारखंड का निर्माण हुआ जो खनिज संपदाओं से भरा हुआ है. यहां विकास की अपार संभवनाएं है. जिसको लेकर हेमंत सरकार कृत संकल्पित है. कोरोना काल में मनरेगा के तहत जिले में 81 हजार से अधिक लोगो को रोजगार मिला,1301 योजना पूर्ण हुए हैं हर परिवार को योजना का लाभ मिल रहा है. सरकार का उद्देश्य है अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे.
उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत योजना का लाभ पहुंचाया गया. वर्षों से योजनाओं के लाभ के लिए कार्यालयों का चक्कर काट रहे लोगो को घर मेंं उनके द्वार पर ही कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया. इस दौरान जिले के उपायुक्त, एसपी सहित जिले के तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंत्री की अगवानी की.
Add