सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को सरायकेला नगर क्षेत्र के दो अखाड़ों का विसर्जन जुलूस निकाला गया. इसके तहत श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा नोरीडीह नीचे टोला की ओर से कमिटी के अध्यक्ष बाया मुखी एवं उपाध्यक्ष आजंबर मुखी के नेतृत्व में अखाड़ा जुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें सुमित चौधरी एवं लीपू मोहंती सहित कई भक्त शामिल हुए.


वहीं श्री श्री बजरंगबली अखाड़ा थाना चौक की ओर से अखाड़ा अध्यक्ष छोटेलाल साहू के नेतृत्व में अखाड़ा जुलूस का आयोजन किया गया. जिसमें भोला महांती, मनोज चौधरी, बिजु दत्ता, सौरव साहू व नागेश साहू सहित हेमंत सिंह, विकास प्रजापति, उपाध्यक्ष, नगू साहू, उमेश भोल सचिव, निहित साहू कोषाध्यक्ष समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.
उक्त जुलूस में भव्य झांकियो को शामिल किया गया था. साथ ही अखाड़ा के खिलाड़ियों द्वारा हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया. दोनो अखाड़ा द्वारा आयोजित जुलूस पूरे नगर क्षेत्र का भ्रमण किया.
