सरायकेला: सरायकेला अंचल अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के विजय ग्राम स्थित विजय तारण आश्रम राम बाबा आश्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय वार्षिक गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ. 14 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ समारोह का समापन होगा. जानकारी हो कि राम बाबा आश्रम में प्रतिवर्ष वार्षिक गीता जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें स्थानीय एवं दूर- दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु आकर भाग लेते हैं. इस मौके पर आश्रम में 3 दिनों तक महाप्रसाद के रूप में खीर- खिचड़ी के साथ भोजन का वितरण किया जाता है, जिसे हजारों हजारों श्रद्धालु आकर ग्रहण करते हैं. प्रति वर्ष की भांति इस बार भी 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. केसरिया परिधान में महिलाएं घट लेकर संजय नदी पहुंची. जहां पूजा अर्चना के साथ घट में पवित्र जल लेकर महिलाएं आश्रम परिसर पहुंची तथा आश्रम एवं आसपास में अवस्थित धार्मिक स्थान का परिभ्रमण करते हुए यज्ञ कुंड स्थल तक पहुंची. जहां उनके द्वारा लाए गए घट स्थापित किए गए. इसके साथ ही गीता जयंती का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ. जिसमें मुख्य रुप से गीता पाठ एवं प्रवचन, आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. आश्रम के संचालक बाबा मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया, कि ब्राह्मलीन परमहंस रामानंद सरस्वती तथा स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती की शुभ प्रेरणा से प्रति वर्ष की भांति तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ आज रविवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. जिसका 14 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ समापन होगा. उन्होंने बताया कि समारोह में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, परंतु पूरे कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा. विगत वर्ष कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सादगी के साथ गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया, परंतु गाइड लाइन में कुछ छूट के बाद इस बार विशेष रूप से गीता जयंती कार्यक्रम का आयोजन होगा. बाबा मृत्युंजय ने बताया, कि इस दौरान तीन दिनों तक गीता पाठ प्रवचन आरती एवं प्रसाद वितरण होगा. महा प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच खीर खिचड़ी एवं पायद वितरण किया जाएगा जो 3 दिनों तक चलेगा. 14 दिसंबर मंगलवार को अपराहन 3 बजे पूर्णाहुति के साथ गीता जयंती यज्ञ समारोह का समापन होगा.
Sunday, January 19
Trending
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा