राजनगर/ Pitambar Soy महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार एवं टाटा स्टील फाउंडेशन के मानसी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुपोषित झारखंड, साक्षर झारखंड, सशक्त झारखंड के तहत शनिवार को राजनगर पंचायत भवन में बच्चों का अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में कई धात्री महिलाएं अपने नवजात शिशुओं के साथ उपस्थित हुए. मौके पर बच्चों को अन्नाप्रसन्न कराया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा एवं पंचायत की मुखिया राजो टुडू उपस्थित थे.
सीडीपीओ ने माताओं को बच्चों के सही पोषण एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ष सितंबर महीने में पोषण माह मानती है. इसका उद्देश्य देश में कुपोषण को जड़ से खत्म करना है.
इसके लिए सरकार महिलाओं की गर्भवती से लेकर शिशु के जन्म और फिर जच्चा बच्चा दोनों को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं मुहैया करती है. साथी ही बच्चों के सही पोषण के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों और एमटीसी के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार मिलती है. मुख्य राजो टुडू ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए पौष्टिक आहार बहुत जरूरी है.