RAJNAGAR सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ऊपर टोला में मंगलवार को शाम लगभग 3:30 बजे पुरमाल मार्डी के खलियान में रखे पुआल में अचानक आग लग गई. पुआल से उठते धुंए को देख ग्रामीणों में आग बुझाने को अफरा- तफरी मच गई.
ग्रामीण तसली, बाल्टी, बर्तन आदि लेकर पास ही स्थित तालाब से पानी ला- लाकर आग पर काबू पाने में जुटे रहे. महिलाओं एवं पुरुषों ने मिल कर पानी से आग पर काबू पाया. वहीं पीड़ित पुरमाल मार्डी ने बताया कि वह घर पर ही था, कि अचानक अपनी खलियान से धुआं उठता देखा तो बाहर निकला. खलियान में रखे पुआल आग लग चुकी थी. बड़ी तेजी से धू- धूकर पुआल जलने लगा. इस बीच पुरमाल ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया परन्तु फोन नहीं लगा. लेकिन हिम्मत ना हारते हुए नजदीक ही स्थित तालाब के पानी से आग बुझाने लग गए. हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की सूचना नही है. परन्तु इस दुर्घटना में पुरमाल मार्डी का लगभग 30 हजार का पुआल जल कर राख हो गया, लेकिन ग्रामीणों के प्रयास की बदौलत खलियान के समीप कई मकान जलने से बच गए. इधर आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है.